बिहार: तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- 'देशवासी कह रहे है कि CM को डर लगता है'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar693159

बिहार: तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- 'देशवासी कह रहे है कि CM को डर लगता है'

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावार है.(फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav 2020) को लेकर अब जुबानी जंग तेज हो गई है. सत्तापक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी अपने परवान चढ़ चुका है. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावार है.

मंगलवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके लिखा, 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, ग़रीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है. आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM है. अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूंगा. लेकिन अब तो निकलिए.'

तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'देशवासी कह रहे है कि बिहार के CM को डर लगता है. सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए आप प्रतिदिन घंटो अपने नेताओं से वीडियो कांफ़्रेंस करते है, लेकिन आम जनता को आपने पूछा तक नहीं. क्वारेंटाइन सेंटरो में आपने जनता की क्या दुर्गति की यह किसी से छुपा नहीं है. अब तो जागिए.'

बता दें कि, इससे पहले सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने भी ट्वीट करके सीएम नीतीश पर निशाना साधा था. लालू यादव ने लिखा, 'बूझो तो जाने? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन  से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल, ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के ल.'