बिहार के बक्सर में RTI कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar805415

बिहार के बक्सर में RTI कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर औद्योगिक क्षेत्र के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) दिनेश कुमार के अनुसार, राय के परिवार के सदस्य शुक्रवार शाम को डिनर के लिए बाहर गए थे और वह घर में अकेले था. 

बिहार के बक्सर में RTI कार्यकर्ता ने की आत्महत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: 26 वर्षीय आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता ने बक्सर जिले में अपने घर में पंखे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 26 वर्षीय अमित राय के रूप में की गई, जो कथित तौर पर बक्सर जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अपने घर के बेडरूम में लटका हुआ पाया गया. घटना शुक्रवार शाम की है.

बक्सर औद्योगिक क्षेत्र के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) दिनेश कुमार के अनुसार, राय के परिवार के सदस्य शुक्रवार शाम को डिनर के लिए बाहर गए थे और वह घर में अकेले था. कुमार ने कहा, 'राय ने सीलिंग फैन से खुद को लटकाने के लिए एक बेडशीट का इस्तेमाल किया. जब उनके परिवार के सदस्य घर लौटे, तो उन्होंने उसका शव पंखे से लटका पाया. वे उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'

ये भी पढ़ें-पटना में Rice मिल मालिक का अपहरण, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

एसएचओ के मुताबिक, 'पुलिस को दिए बयान में, मृतक कार्यकर्ता के परिवार के सदस्यों में से एक ने कहा कि वह कुछ समय से अवसाद से पीड़ित था. हालांकि, उसने अवसाद का वास्तविक कारण नहीं बताया.'

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-बिहार: ज्वेलरी शॉप में 10 करोड़ की लूट, फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली