झारखंड में ठंड का कहर जारी, रांची सहित कई शहरों का लगातार गिर रहा पारा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar616552

झारखंड में ठंड का कहर जारी, रांची सहित कई शहरों का लगातार गिर रहा पारा

गिरते तापमान और बढ़ती ठंड ने राजधानी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. रांची सहित कई पारा लगातार गिर रहा है. एक तरफ जहां काफी लोग ठंड से परेशान हैं.

रांची सहित कई पारा लगातार गिर रहा है.

अभिषेक, रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पारा लगातार गिर रहा है. गिरते तापमान और बढ़ती ठंड ने राजधानी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. रांची सहित कई पारा लगातार गिर रहा है. एक तरफ जहां काफी लोग ठंड से परेशान हैं.

वहीं, दूसरी तरफ सर्द हवाओं का भी सितम देखा जा रहा है. हल्की धूप भी लोगों को ठंड से राहत देने के लिए काफी नहीं है इसीलिए लोगों हर तरफ अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

गिरते तापमान की वजह से जहां लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं, राज्य के कई हिस्से फॉग की चादर से ढके हैं. धुंध की वजह से ट्रेनों के परिचालन में काफी अनियमितता देखी जा रही है. कई ट्रेनें लेट हैं तो कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है जिससे यात्रियों में काफी परेशानी है

बहरहाल, इस गिरते तापमान और सर्द हवाओं का सितम झारखंड में जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा लेकिन शीतलहर जारी रहेगी.