इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया तस्कर, 17 लाख रुपये का चरस बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar539687

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया तस्कर, 17 लाख रुपये का चरस बरामद

इंडो-नेपाल बॉडर्र पर एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से लाखों का चरस बरामद किया गया है. 

एएसएसबी ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बेतियाः बिहार में इंडो-नेपाल बॉडर्र पर एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से लाखों का चरस बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि चरस तस्कर बिहार का ही रहनेवाला है जिसे एसएसबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब एसएसबी उससे पूछताछ कर रही है.

बिहार के बेतिया में इंडो-नेपाल बॉडर्र पर एक चरस तस्कर गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि तस्कर के पास 17 लाख रुपये का चरस बरामद किया गया है. इसके अलावा उसके पास से नकद रुपये दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. चरस 850 ग्राम पकड़ा गया है.

खबरों के मुताबिक, चरस को नेपाल से भारत लाया जा रहा था. इसी दौरान सिकट के एसएसबी की 47वीं बटालियन ने चरस तस्कर को धरदबोचा, पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से चरस मिला. जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई जा रही है.

एसएसबी के मुताबिक, उसके पास से 1600 रुपये भारतीय रुपये बरामद किेए गए. कहा जा रहा है कि तस्कर बिहार के ही दरभंगा का रहनेवाला है.

पुलिस अब इस मामले में पूछताछ कर रही है. पुलिस इस तस्कर के सहारे मुख्य गिरोह तक पहुंचना चाहती है. इसलिए गिरफ्तार अपराधी से इस बारे में कड़ी पूछताछ कर रही है.