Coronavirus को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी, स्क्रीनिंग के बाद हो रही इंट्री
Advertisement

Coronavirus को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी, स्क्रीनिंग के बाद हो रही इंट्री

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर की खुली सीमा पर एसएसबी (SSB) और पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम कैंप कर रही है. इसकी निगरानी ख़ुद आईएएस विशाल राज, एसडीएम बगहा कर रहे हैं.

कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है.

बगहा: महामारी का रूप धारण कर चुके नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर इंडो-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. एक तरफ सरकार ने इसको लेकर आपातकाल घोषित कर दिया है तो वहीं इस दौरान चीन होते नेपाल से आनेवाले सभी लोगों का गहराई से स्क्रीनिंग कर उन्हें बॉर्डर पर प्रवेश करने की इजाज्त दी जा रही है.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर की खुली सीमा पर एसएसबी (SSB) और पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम कैंप कर रही है. इसकी निगरानी ख़ुद आईएएस विशाल राज, एसडीएम बगहा कर रहे हैं.

दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में भी सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बगहा एसडीएम और अन्य अधिकारियों से जिले के हालातों का जायजा लिया. 

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एसडीएम विशाल राज ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर कई बातों पर विचार विमर्श हुआ है. उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया है कि वे नेपाल से आने वाले सभी लोगों का स्क्रीनिंग करें, तभी उन्हें प्रवेश करने की इजाजत दें. इसके साथ ही लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की भी सलाह दी जा रही है.