बिहार: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 12 साल के बालक की मौत, एक घायल
Advertisement

बिहार: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 12 साल के बालक की मौत, एक घायल

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

तेज रफ्तार ट्रक ने बालक को कुचला. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सहरसा: बिहार के सहरसा में बिहरा थाना क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 12 साल के बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य 13 वर्षीय बालक घायल हो गया. मृतक बालक का नाम विकास कुमार है.

वहीं, घायल बालक का नाम आशीष कुमार है. इधर, घायल बालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों बालक अपने घर खोन्हा स्थिति पास के ही दुर्गा मंदिर घूमने जा रहे थे.

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बालक को रौंद दिया, जिसमें विकास कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि आशीष कुमार घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.