Supaul Lok Sabha Result 2024: सुपौल में JDU के दिलेश्वर कामत चल रहे आगे है. उनका मुकाबला चंद्रहास चौपाल से है. डीएम के मुताबिक 5 लाख 68 हजार 387 पुरुषों ने और 6 लाख 56 हजार 432 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतलब 70.55 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की है, जबकि महज 57.02 फीसदी पुरुषों ने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट से 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है, लेकिन मुख्य मुकाबला जेडीयू के दिलेश्वर कामत और राजद के चंद्रहास चौपाल के बीच माना जा रहा है. कुछ देर में इंतजार खत्म होगा और बस देखना यह है कि इस सीट पर किसकी जीत होगी.
Trending Photos
Supaul Lok Sabha Result 2024: सुपौल में JDU के दिलेश्वर कामत चल रहे आगे है. उनका मुकाबला चंद्रहास चौपाल से है. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो चुकी है, अब सभी को 4 जून का इंतजार है. 4 जून को ही प्रत्याशियों की हार जीत के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी. सुपौल के लोग भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मतदान के बाद जनता का आदेश यानी जनादेश मतपेटियों में बंद हो चुका है. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 27 हजार 207 वोटर पंजीकृत हैं, जिनमें 9 लाख 96 हजार 756 पुरुष और 9 लाख 30 हजार 410 महिलाएं शामिल हैं. जिलाधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल 63.55 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि 0.4 फीसदी सरकारी कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग की है.
डीएम के मुताबिक, 5 लाख 68 हजार 387 पुरुषों ने और 6 लाख 56 हजार 432 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतलब 70.55 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की है, जबकि महज 57.02 फीसदी पुरुषों ने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट से 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है, लेकिन मुख्य मुकाबला जेडीयू के दिलेश्वर कामत और राजद के चंद्रहास चौपाल के बीच माना जा रहा है.
सुपौल सीट के प्रत्याशी
2019 में क्या हुआ था?
लोकसभा चुनाव 2019 में जेडीयू के दिलेश्वर कामत ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस की रंजीत रंजन को हराया था. दिलेश्वर कामत को 5,97,377 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस के रंजीत रंजन को 3,30,524 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं.
ये भी पढ़िए- Sitamarhi Lok Sabha Result 2024: सीतामढ़ी में अर्जुन राय जलाएंगे लालटेन या JDU के देवेश चंद्र ठाकुर को मिलेगी जीत?