UP में चमकी बुखार से निपटने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सरकारों को नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar552083

UP में चमकी बुखार से निपटने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सरकारों को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार, बिहार की नीतीश कुमार सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश में चमकी बुखार के खतरे से निपटने संबधी याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार, बिहार की नीतीश कुमार सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

fallback
बिहार में चमकी बुखार से हो चुकी है कई बच्‍चों की मौत. फाइल फोटो   

दरअसल वकील शिवकुमार त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है. इसमें उन्‍होंने कहा है कि पिछले 50 साल में करीब 50 हजार बच्चों की मौत चमकी जैसे बुखार से हुई है. लेकिन अब तक इससे निपटने के स्थायी उपाय नहीं किए गए हैं. उनकी याचिका उत्‍तर प्रदेश पर फोकस है. उनका कहना है कि सभी रिकॉर्ड बताते हैं कि मॉनसून के साथ ही ये बीमारी बेतहाशा फैलती है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट की ओर से सरकारों को पुख्ता इंतजाम किए जाने संबंधी निर्देश देने की मांग की गई है. अभी से युद्धस्तर पर बचाव के इंतजाम किए जाएं.