संजय झा के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, गलतियां छिपाने के लिए नेपाल पर आरोप लगा रही सरकार
Advertisement

संजय झा के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, गलतियां छिपाने के लिए नेपाल पर आरोप लगा रही सरकार

तेजस्वी यादव ने संजय झा के बयान पर पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नाकामियों को छिपाने के नेपाल पर बिहार सरकार आरोप लगा रही है. नेपाल से हमारा बेटी-रोटी का संबंध रहा है. केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है. 

तेजस्वी ने संजय झा के बयान पर पलटवार किया है. (फाइल फोटो)

पटना:  गंडक बराज पर नेपाल द्वारा बिहार सरकार को मरम्मत का कार्य नहीं करने देने पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बड़ा बयान दिया है. उनके बयान पर बिहार में अब सियासत शुरू हो गई है.

तेजस्वी यादव ने संजय झा के बयान पर पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नाकामियों को छिपाने के नेपाल पर बिहार सरकार आरोप लगा रही है. नेपाल से हमारा बेटी-रोटी का संबंध रहा है. केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है. 

साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य में किस बात की डबल इंजन की सरकार है? उत्तर बिहार की स्थिति भयावह होनेवाली है. बाढ़ से बचाव का काम अब हो रहा है, अब तक क्या किया गया है? 15 साल में सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया. 

आपको बता दें कि संसद झा ने कहा है कि गंडक बैराज में 36 गेट हैं जिसमें 18 गेट नेपाल में हैं और भारत के हिस्से में पड़ने वाले फाटक तक बांधी की सफाई और मरम्मत का काम हो चुका है. वहीं, नेपाल के हिस्से में पड़ने वाले बांध के हिस्से का मरम्मत का काम नहीं हो सका है. नेपाल बांध मरम्मत के लिए सामग्री ले जाने से रोक रहा है.  हम अपने हिस्से में काम पूरा कर चुके हैं. अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो बिहार के लिए यह खतरा है.

उन्होंने कहा है कि नेपाल की ओर काम करने पर रोक लगायी गई है. बाढ़ राहत के काम को नेपाल ने रोक दिया गया है. रोक की वजह से इंजीनियर काम करने नहीं जा पा रहे हैं.