Trending Photos
Patna: बिहार विधानमंडल की सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. अब सबको पता है कि कोरोना काल में यह दूसरा बजट सत्र है. पिछले साल का बजट सत्र (Budget session) जो था 1 दिन में ही खत्म हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) के बाद यह पहला बजट सत्र है.
नए जनप्रतिनिधि चुनकर सदन पहुंचे हैं. जिन्हें सदन के बारे में जानना है. कई प्रश्नों को जवाब जानना है. सरकार से उत्तर सुनना है. सरकार की ओर से यह कोशिश थी कि बजट सत्र को 2 से 3 दिन में ही खत्म कर दिया जाए, लेकिन RJD के कहने पर आंदोलन पर आवाज उठाने पर बजट सत्र को लंबा किया गया है.
यह भी पढ़ें:- Bihar: BJP नेता की फिर फिसली जुबान, तेजस्वी को लालू का @#$$ कहकर किया संबोधित
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि विपक्ष के दबाव में आकर बजट सत्र को लंबा किया गया है. कोरोना में सही रिपोर्टिंग नहीं आ रही थी. सदन के नेता होते हुए कोरोना जांच को लेकर कमिटी बनाने की मांग की थी जो अभी तक नहीं बनी है. सदन चल रहा है तो सदन में विभिन्न क्षेत्रों के नेता जो हैं वह अपनी समस्याओं को बताएंगे.
उन्होंने कहा कि सदन के नेता सदन में झूठ बोल रहे हैं. कमिटी बनाने की मांग को लेकर जो बातें कही गई थी वह पूरी नहीं की गई. हमने बैठक में आज यह बात रखी है कि किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की जाए. सदन के अंदर शोक संवेदना व्यक्त करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:- Farmers protest को लेकर बोले Tejashwi- BJP ने जवानों-किसानों के बीच लड़ाई लगवा दी
वही, रूपेश हत्याकांड (Rupesh Murder Case) के विषय में तेजस्वी (Tejashwi Yadav)ने कहा कि रूपेश हत्याकांड में बलि का बकरा बनाया गया है. एक लड़के को बलि का बकरा बनाया गया. सत्ताधारी दल के विधायक मर्डर करवा रहे हैं. कोरोना के जांच में फर्जीवाड़े हैं. सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नया तरीके अपना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि झूठ पर झूठ बोलो. कमिटमेंट करके पूरा नहीं किया जा रहा है. सृजन घोटाले (Srijan Scam) में किसी पर कार्यवाही नहीं हुई.
वही, पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel rate hike) पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि दाम सातवें आसमान पर है. जब तक गरीब मिट नहीं जाता. जनता के जेब खाली नहीं होता. तब तक इन लोगों को नींद नहीं आएगी. कुछ दोस्तों को बैंकिंग अकाउंट के मामले में सबसे ऊपर पहुंचा रहे हैं. नौजवान डिग्री के बाद बेरोजगार हैं. कोर्ट के ऑर्डर के बाद निफ्टी पत्नी मिल रही है.