जिनके पास कोई नेता-चेहरा नहीं, वह चुनाव न कराने की बात करते हैं, हम तैयार हैं- केसी त्यागी
Advertisement

जिनके पास कोई नेता-चेहरा नहीं, वह चुनाव न कराने की बात करते हैं, हम तैयार हैं- केसी त्यागी

उन्होंने कहा कि बूथ संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इसके साथ-साथ जो वोटर्स रहेंगे, उनके लिए एक खास डायरेक्शंस तैयार किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत वोटर्स अपने वोटिंग का यूज कर सकेंगे.

जिनके पास कोई नेता-चेहरा नहीं, वह चुनाव न कराने की बात करते हैं, हम तैयार हैं- केसी त्यागी.

दिल्ली/पटना: बिहार के जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चुनाव सही समय पर होना चाहिए. इसके लिए चुनाव आयोग तैयारी भी कर रही है. बूथों पर पहले 1600 लोगों के आने का इंतेजाम था. हालांकि अब उसे घटाकर हजार कर दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि बूथ संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इसके साथ-साथ जो वोटर्स रहेंगे, उनके लिए एक खास डायरेक्शंस तैयार किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत वोटर्स अपने वोटिंग का यूज कर सकेंगे.

वैसे लोग जो हताश हैं, निराश हैं, जिनके पास कोई नेता नहीं है, कोई चेहरा नहीं है, वह ऐसी बात कर सकते हैं. हालांकि हम पूरे तरीके से तैयार हैं. जैसे ही चुनाव आयोग हमें निर्देश देगा, चुनाव होने क्या वैसे ही हम पूरी तैयारी के साथ जुट जाएंगे.

सुशांत सिंह मामले पर जेडीयू प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि मुंबई पुलिस कॉर्पोरेशन के बजाए डिसकैरेज कर रही है. हालांकि कानूनी नियम के अंतर्गत मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस को कॉर्पोरेट करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 45 दिन हो गए हैं. इस रहस्य से अभी तक पर्दा नहीं खुला है. इसलिए बिहार पुलिस मुस्तैदी से वह मामले की जांच कर रही है. सुशांत सिंह के पिता चाहते हैं कि इसकी सीबीआई जांच हो. बिहार पुलिस को मुख्यमंत्री खुद ही सीबीआई जांच का निर्देश देंगे.