जमुई: ईंट भट्ठे से 3 मजदूरों का अपहरण, पुलिस के हाथ अब तक खाली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar487170

जमुई: ईंट भट्ठे से 3 मजदूरों का अपहरण, पुलिस के हाथ अब तक खाली

 घरवासन गांव स्थित रूपा ईंट चिमनी भठ्ठे पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे अचानक 10 से 15 हथियारबंद बदमाश आ धमके.

मजदूरों में नेपाल पासवान, मनोज यादव और रविंद्र पंडित शामिल हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जमुई: बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक ईंट भट्ठे से तीन मजदूरों का अपहरण कर लिया. पुलिस अगवा मजदूरों की रिहाई के लिए छापेमारी कर रही है. 

पुलिस के अनुसार, घरवासन गांव स्थित रूपा ईंट चिमनी भठ्ठे पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे अचानक 10 से 15 हथियारबंद बदमाश आ धमके और वहां सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की. इसके बाद तीन मजदूरों को अपने साथ ले गए. 

बताया जा रहा है कि अगवा किए गए मजदूरों में नेपाल पासवान, मनोज यादव और रविंद्र पंडित शामिल हैं. जमुई के पुलिस अधीक्षक ज़े रेड्डी ने अपहरण की घटना की पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस अगवा मजूदरों की रिहाई के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना में नक्सलियों का हाथ होने की खबर से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. (इनपुट IANS से भी)