बिहार: कोरोना के 5 नए मामले, चार सीवान तो एक गया से, कुल संख्या 21 पर पहुंचा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar661542

बिहार: कोरोना के 5 नए मामले, चार सीवान तो एक गया से, कुल संख्या 21 पर पहुंचा

पिछले दिनों इन चारों के सैंपल को जांच के लिए पटना के IGIMS में भेजा गया था, जहां उनका टेस्ट पॉजिटिव आया. चारों लोग अलग-अलग देश से आए हैं. एक मस्कट तो एक बहरेन, एक शारजहां तो एक अबूधाबी से 15 मार्च के बाद लौटे हैं.

बिहार में मंगलावार को कोरोना के 6 नए मामले मिले, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 पर पहुंची. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 21 पर पहुंच गई है. मंगलवार को कुछ सैंपल्स की जांच के बाद गया के एक व्यक्ति के अलावा सीवान के 4 लोगों में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव मिला. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि सरकार इनका विवरण जुटा रही है. 

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि गया का पॉजिटिव केस मुंगेर से सैफ के संपर्क में आया था. वह मुंगेर के नेशनल हॉस्पिटल में आईसीयू अटेंडेंट था, जबकि सीवान से मिले चार पॉजिटिव मरीज विदेशों से लौटे हैं. 

पिछले दिनों इन चारों के सैंपल को जांच के लिए पटना के IGIMS में भेजा गया था, जहां उनका टेस्ट पॉजिटिव आया. चारों लोग अलग-अलग देश से आए हैं. एक मस्कट तो एक बहरेन, एक शारजहां तो एक अबूधाबी से 15 मार्च के बाद लौटे हैं.

बता दें कि मंगलवार को जांच के लिए पटना से तीन सैंपल भी भेजा गया था जिसमें तीनों का रिपोर्ट नेगेटिव आया. वहीं सीवान से कुल 33 सैंपल्स भेजे गए थे जिनमें से 4 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. कुल 5 केस के साथ बिहार में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 20 पार कर गया है. 

इसके अलावा अन्य कई सैंपल्स जांच के लिए दिए गए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है और यह भी कि ये कहां किससे और कब संपर्क में आए.