पूवोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण और गोल्डेनगंज के बीच सब-वे निर्माण के चलते ब्लॉक लिया गया है, जिससे कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है तो कुछ के रूट बदल दिए गए हैं. दरअसल, छपरा ग्रामीण और गोल्डेनगंज के बीच फाटक संख्या 39 और कठकुईया-पडरौना के बीच रेल फाटक संख्या 62 और 63 पर सब-बे बनाया जा रहा है, जिस कारण कुछ ट्रेन कैंसिल किए गए हैं तो कुछ के रूट बदले गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद ये सभी ट्रनें अपने नियत मार्ग और समय से संचालित होंगी.
- छपरा ग्रामीण और गोल्डेनगंज और कठकुईया—पडरौना के बीच हो रहा काम
- कुछ समय बाद ये सभी ट्रनें अपने नियत मार्ग और समय से संचालित होंगी
कैंसिल हुईं ये ट्रेनें
- 05247/05248— 3 मार्च 2023 को चलने वाली सोनपुर छपरा सोनपुर
- 05241/05242— 3 मार्च 2023 को चलने वाली सोनपुर पंचदेवरी हाल्ट—सोनपुर
- 03215/03216— 3 मार्च 2023 को चलने वाली पटना थावे पाटलिपुत्र
- 05245/05246— 3 मार्च 2023 को चलने वाली सोनपुर छपरा सोनपुर
- 05155/05156— 3 मार्च 2023 को चलने वाली गोरखपुर छपरा गोरखपुर
- 05247/05248— 3 मार्च 2023 को चलने वाली सोनपुर छपरा सोनपुर
- 05165/05166— 13 और 18 मार्च को चलने वाली थावे कप्तानगंज थावे
इन ट्रेनों के रूट बदले
- 15097— 2 मार्च 2023 को चलने वाली भागलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस अब नरकटियागंज और गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी
- 02564— 2 मार्च 2023 को चलने वाली नई दिल्ली बरौली स्पेशल ट्रेन अब गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज होकर जाएगी
- 02569— 3 मार्च 2023 को चलने वाली दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अब नरकटियागंज और गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी.
शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन
- 15079— 3 मार्च 2023 को चलने वाली पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी
- 15080— 3 मार्च 2023 को चलने वाली गोरखपुर पाटलिपुत्र छपरा ग्रामीण स्टेशन से शॉर्ट से चलेगी.
- 12530— 3 मार्च 2023 को चलने वाली लखनउ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्स्प्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी
- 12529— 3 मार्च 2023 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र लखनउ जंक्शन छपरा स्टेशन से चलाई जाएगी.