पटना नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, पूर्व डिप्टी मेयर ने महापौर पर लगाया बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar631880

पटना नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, पूर्व डिप्टी मेयर ने महापौर पर लगाया बड़ा आरोप

पूर्व डिप्टी मेयर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी एजेंडा लागू हो रहा है, उसमें कमीशनखोरी और घूसखोरी वर्तमान मेयर के नेतृत्व में चलता है.

पटना नगर निगम में हंगामा हुआ.

पटना: पटना नगर निगम बोर्ड (Patna Nagar Nigam) की बैठक में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने कार्यवाही के पेपर को ही फाड़ दिया.

इसके साथ ही पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने वर्तमान मेयर पर पक्षपात का भी आरोप लगाया. पूर्व डिप्टी मेयर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी एजेंडा लागू हो रहा है, उसमें कमीशनखोरी और घूसखोरी वर्तमान मेयर के नेतृत्व में चलता है.

वहीं, कार्यवाही के पेपर को फाड़े जाने पर पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि प्रोसिडिंग में जो भी एजेंडा था, उसमें कोई काम नहीं हो रहा था इसलिए पेपर फाड़ दिया.