Success Story: किसान के बेटे ने किया इंटर परीक्षा में टॉप, साइंस संकाय से पूरे बिहार में पांचवा स्थान, बनना चाहता है इंजीनियर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2171196

Success Story: किसान के बेटे ने किया इंटर परीक्षा में टॉप, साइंस संकाय से पूरे बिहार में पांचवा स्थान, बनना चाहता है इंजीनियर

Bihar Inter Result: बिहार इंटर के रिजल्ट में किसान के बेटे ने टॉप है.  प्रिंस राज ने साइंस संकाय से पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. वो इंजीनियर बनना चाहता है

किसान के बेटे ने किया इंटर परीक्षा में टॉप

वैशाली: वैशाली के लाल ने अपनी लगन और मेहनत से पूरे बिहार में सफलता का डंका बजाते हुए इंटर परीक्षा के विज्ञान संकाय से पूरे बिहार में पांचवा स्थान लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. बिहार विद्यालय समिति के इंटर का रिज़ल्ट घोषित होते ही वैशाली के महनार में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई. जब महनार के चमरहारा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस राज को पांचवा स्थान मिला.प्रिंस की इस सफलता से ना सिर्फ महनार बल्कि वैशाली जिले का नाम भी रोशन हो गया है.

बता दें कि प्रिंस राज चमारहारा गांव के ही जागदीश हाई स्कूल चमराहरा का छात्र है और महनार शुक्र पेठिया के समीप कोचिंग क्लासेज में पढ़ाई किया करता था. जहां से पढ़कर उसने पूरे राज्य में पांचवा स्थान हासिल किया है. छात्र प्रिंस ने अपनी सफलता के बाद बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है और उसकी इस सफलता के पीछे खुद की मेहनत और कोचिंग संस्थान की पढ़ाई है. प्रिंस ने बताया कि टॉप 5 में आने के बारे में उसने पहले नहीं सोचा था लेकिन उम्मीद थी कि रिजल्ट अच्छा होगा.

प्रिंस ने बताया कि उसकी इस उपलब्धि से परिवार के लोग भी खुश है. वहीं उसके कोचिंग संस्थान के संचालक ने बताया कि प्रिंस की सफलता में कोचिंग का 5 प्रतिशत जबकि प्रिंस का 95 प्रतिशत योगदान है. बता दें कि प्रिंस के पिता पेशे से एक किसान हैं जो गांव में ही रहकर दुकान भी चलाते है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी कम संसाधन के बावजूद अपनी प्रतिभा के परचम लहरा कर जिले और राज्य का नाम रौशन करते है. बता दें कि बिहार बोर्ड ने आज इंटर साइंस, कला और कॉमर्स तीनों विषयों के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

इनपुट- रवि मिश्रा

ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2024: साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने मारी बाजी, यहां देखें टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट

Trending news