सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर घूस लेते वार्ड सदस्य पति का वीडियो हुआ वायरल
Advertisement

सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर घूस लेते वार्ड सदस्य पति का वीडियो हुआ वायरल

लाभुक महिला रामप्रभा देवी से रिश्वत के बारे में पदाधिकारियों ने गांव में जाकर पूछताछ की. इस क्रम में महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर वार्ड सदस्य पति कमलेश यादव को उसने तीन हजार रुपये की राशि दी है.
 

सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर घूस लेते वार्ड सदस्य पति का वीडियो हुआ वायरल.

इमरान अजीज/बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर वार्ड सदस्य पति का घुस लेता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए आईएएस विशाल राज़ ने ख़ुद इसकी सतही जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

बताया जा रहा है कि बगहा एक प्रखंड के चन्द्राहा-रुपवलिया पंचायत के वार्ड नं 8 में लाभुकों से रिश्वत लेते हुए वार्ड सदस्य के पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन की तीन सदस्यों वाली टीम ने जांच की है. इसके बाद इस मामले को सही पाया गया है. घूस लेने के मामले में बगहा एसडीएम विशाल राज ने बगहा एक बीडीओ को वार्ड सदस्या पति पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

दरअसल, वायरल वीडियो में वार्ड सदस्य के पति कमलेश यादव के द्वारा लाभूक महिला से आवास योजना का लाभ देने के नाम पर रिश्वत ली जा रही है. वीडियो में वार्ड सदस्य पति उक्त महिला को यह दिलासा दे रहा है कि एक हफ्ते में उसके खाते में योजना की राशि आ जाएगी.

लाभुक महिला रामप्रभा देवी से रिश्वत के बारे में पदाधिकारियों ने गांव में जाकर पूछताछ की. इस क्रम में महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर वार्ड सदस्य पति कमलेश यादव को उसने तीन हजार रुपये की राशि दी है.
 
बता दें कि जैसे ही सरकारी योजनाओं में घुस लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और एसडीएम को मामले की जानकारी हुई उन्होंने स्वयं डीसीएलआर और बीडीओ बगहा एक के साथ जाकर मामले की छानबीन की. फिर लाभुक महिला से पूछताछ किया. 

इसके बाद प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाया गया. एसडीएम विशाल राज ने कहा है कि मामला सत्य पाए जाने पर बगहा एक बीडीओ को आरोपी वार्ड सदस्य पति पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. जिसके बाद इलाक़े में हड़कंप मचा है.
 
अब देखना होगा कि घूसखोरी की वायरल वीडियो मामले में हुई कार्रवाई के बाद यहां अवैध वसूली के बढ़ते मामलों में रोक लगाने में प्रशासन आगे कितना सफल होता है. ऐसे मामलों में संलिप्त घूसखोर इस कार्रवाई से डरते भी हैं या नहीं.