बेगूसराय में एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे बाइक जलकर राख हो गई. हालांकि, इस दौरान बाइक सवार दंपति ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर रेलवे ओवरब्रिज पर हुई. बताया जाता है कि बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी नीरज कुमार अपनी पत्नी के साथ बेटी को दिखाने के लिए बेगूसराय बाजार आये थे. जहां से वह अपनी बेटी का इलाज कराकर रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते अपने घर वीरपुर लौट रहा था. इसी दौरान ओवर ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट से उनकी बाइक में आग लग गई. जिसकी सूचना पीछे से आ रहे बाइक सवार ने दी. जिसके बाद बाइक सवार दंपत्ति ने अपनी कार रोकी और कार से बाहर निकलकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग अचानक तेज हो गई और पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलने लगी. घटना की जानकारी राहगीरों ने डायल 112 को दी, जिसके बाद 112 वाहन की टीम मौके पर पहुंची और फायर सर्विस की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बाइक में आग लगने की जानकारी समय पर दंपती को दे दी. जिससे कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे बीच रेलवे ओवर ब्रिज पर बाइक जल रही है और मौके पर पहुंची पुलिस उसे बुझाने की कोशिश कर रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद बाइक में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.