आस्था के नाम पर अश्लीलता अब लोगों के लिए फैशन बन गया है. किसी भी त्योहार में मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाता है और फिर लड़कियां मंदिर परिसर में ही रात भर अश्लील गानों पर डांस करती हैं. ताजा मामला भागलपुर का है. वायरल हो रहा वीडियो सामने आया है. दरअसल, बताया जा रहा है कि घोघा के साधोपुर में माघी काली पूजा मेले का आयोजन किया गया था. आस्था के नाम पर यहां अश्लीलता फैलाई गई है. बार बालाओं ने रात भर अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस किया. इस दौरान प्रशासन कार्यक्रम रोकने के लिए नहीं पहुंचा. जबकि अधिकारियों के निर्देश हैं कि आस्था के नाम पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए तो कार्रवाई की जाएगी. जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है