Bhagalpur News: बिहार के शिक्षा विभाग में जबसे मुख्य सचिव के रूप में के के पाठक की एंट्री हुई है. तब से विभाग में हमेशा हलचल मची हुई रहती है. यूं तो के के पाठक को ज्यादातर आलोचनाओं का ही सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार खबर के के पाठक के तारीफ की है. जीं हां. भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने के के पाठक की जमकर तारीफ की है. देखें वीडियो.