Bihar Board 12th Result: स्कूल ड्रेस विक्रेता के बेटे अभिषेक कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे बिहार में विज्ञान में पांचवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. अभिषेक को 468 अंक मिले हैं. अभिषेक की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ शिक्षकों को दे रहे हैं. अभिषेक ने बताया कि वह अपने रिजल्ट से बहुत खुश हैं. आगे की पढ़ाई के लिए यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं. वारसलीगंज में पढ़कर अभिषेक ने बिहार में पांचवां स्थान हासिल किया है. युवक के पिता बेहद गरीब परिवार से आते हैं, स्कूल में कपड़े की दुकान है. एक छोटी सी दुकान है और बेटा भी अपने पिता के कंधे को मजबूत करने के लिए यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. अब बेहतर नंबर आने के बाद माता-पिता के पास एक नया रास्ता दिखाई देने लगा है.