याद कीजिए 2020 का विधानसभा चुनाव, जब एनडीए का हिस्सा होते हुए भी चिराग पासवान ने अलग चुनाव लड़ा और नीतीश कुमार का कड़ा विरोध किया. उस समय चिराग के इस कदम को जेडीयू की हार का कारण माना गया था. लेकिन अब, 2025 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने एनडीए के साथ आने का फैसला कर लिया है. तो आखिर ऐसा क्या हुआ की वो चिराग पासवान, जिन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खुलकर विरोध किया था, अब 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. तो आखिर चिराग के तेवर क्यों बदल गए हैं?