मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की जयंती के अवसर पर रांची के जेल मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने झारखंडी अस्मिता और मूलवासी-आदिवासियों की एकता के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया. उन्होंने कहा कि शहीद निर्मल महतो के आदर्श हमें झारखंड की जनता के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देते हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब तक झारखंड रहेगा, तब तक शहीद निर्मल महतो का नाम अमर रहेगा. झारखंड के विभिन्न जिलों में इस महान नेता की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.