बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की वकालत की. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने अपने-अपने राज्यों की दशा बदलने में अहम भूमिका निभाई है. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर बाहर निकालने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह समाज और सरकार दोनों की जिम्मेदारी है. अरविंद केजरीवाल की फ्री योजनाओं को लेकर उन्होंने दिल्ली की जनता से इसे खारिज करने की अपील की.