Ravi Kishan On Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी नेता रवि किशन ने कहा कि जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं वह देश विरोधी और महिला विरोधी हैं. विरोध करने वाले की यह छोटी सोच है, आज पूरे देश में महिलाएं सब लोग आज खुस हैं. आज पूरा विश्व नरेंद्र मोदी जी को नेता मान रहा वहीं दुनिया मान गई है कि भारत विश्व गुरु बन गया है. जानिए और क्या कहा बीजेपी नेता रवि किशन ने.