CM Nitish Kumar Belaganj Rally: गया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से पहले के बिहार की स्थिति को याद किया. उन्होंने कहा कि उस समय शाम होते ही लोग घरों में बंद हो जाते थे, क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब थी. नीतीश ने आरोप लगाया कि तब के शासक केवल वोट बटोरने का काम कर रहे थे और विकास के लिए कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में उनकी सरकार आने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ और विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर काम कर रही है.