पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर कड़ा हमला किया. तेजस्वी ने कहा कि ललन सिंह हमेशा गठबंधन के हिसाब से बोलते हैं और अब वह नफरत फैलाने वालों के साथ हैं, इसलिए उनका बयान भी नफरत फैलाने वाला है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि ललन सिंह पहले भाजपा के खिलाफ बोलते थे, लेकिन अब वही लोग उनके साथ हैं और नफरत की बात कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जेडीयू अब तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है और वह सिर्फ बयानबाजी करते रहते हैं. उन्होंने यूपी पुलिस के दुरुपयोग पर भी सवाल उठाया और कहा कि पुलिस को गुंडा-मवाली बना दिया गया है. तेजस्वी यादव ने यह भी चेतावनी दी कि यदि भाजपा के नफरत फैलाने के प्रयास जारी रहे, तो वह चुप नहीं रहेंगे.