मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड अंतर्गत कपरपुरा प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला का है. जहां पर स्कूल में पढ़ रहे नौनिहालों के भविष्य देख कर. आप सोच में जरूर पड़ जाएंगे. दरअसल कपरपुरा प्राथमिक विद्यालय में भवन के आभाव में यहां के बच्चे कंपकपाती ठंड होने के बाद भी झोपड़ी में पढ़ को मजबूर हैं. इस स्कूल में एक ही क्लास में 1 से लेकर 5वीं तक की पढ़ाई करवाई जाती है. जिसमें कुल 60 बच्चे ही पढ़ पाते हैं. पिछले 23 सालों से इसी तरह से चलाए जा रहे. इस स्कूल पर अब तक ना तो सरकार के किसी आला अधिकारियों की नजर पड़ी और न ही किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान.