Motihari Girl Train Video: पीठ पर बैग टांगे पटरी पर लेटी हुई ये लड़की यमराज के घर से लौट गई. मौत से इंच भर लोको पायलट ने अगर ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाई होती तो ये छात्रा आज काल के गाल में समा गई होती. इस लड़की पर खुद को खत्म करने की ऐसी सनक सवार हुई कि ये रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गई. लेकिन गाड़ी संख्या 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू के ड्राइवर की सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को होते-होते रोक दिया. देखें वीडियो.