दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी दिए जाने पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने इसका स्वागत किया. उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी ने इस विधेयक को समर्थन दिया है और हम इस विचार के पक्षधर हैं." संजय झा ने यह भी बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने हमेशा लोकसभा और विधानसभा चुनावों के एक साथ होने का समर्थन किया है. उनका मानना है कि देश हमेशा चुनाव मोड में रहता है, जिससे विकास कार्यों की गति धीमी पड़ जाती है. एक चुनाव खत्म होने के बाद तुरंत दूसरा चुनाव आ जाता है, जिससे सरकार के कामों में बाधा आती है. संजय झा ने कहा कि इस बदलाव से लोकतंत्र में अधिक स्थिरता आएगी और विकास की प्रक्रिया में तेजी आएगी.