रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सीता सोरेन के पति की हत्या और उनका पोस्टमार्टम न कराए जाने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन के साथ खड़ा होना पार्टी की जिम्मेदारी है. हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सीटों में भी कमी आने की संभावना जताई. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन को सीएम पद से हटाने से अब JMM को 10 सीटें कम मिलेंगी. चुनाव के बाद यह साफ हो जाएगा. हिमंत बिस्वा सरमा का यह बयान चुनावी राजनीति में हलचल मचाने वाला है और JMM के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.