खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर आज पहलवानों की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया मौजूद रहेंगे. खबर के अनुसार किसान नेता राकेश टिकैत भी खेल मंत्री के घर पहुंचे हैं. दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग लगातार हो रही है. इसी सिलसिले में आज पहलवानों को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बातचीत के लिए बुलाया है.