भाजपा ने सरकार बनने के बाद गोगो दीदी योजना शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके तहत 2100 रुपये देने का प्रावधान था. अब हेमंत सोरेन की सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी है. अब देखना यह है कि भाजपा क्या रणनीति अपनाती है. झारखंड में चुनाव की घोषणा से ठीक पहले हेमंत सोरेन की सरकार ने खजाना खोल दिया है. सरकार ने अब मैया सम्मान योजना की राशि बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना (MMSY) के तहत अब 1000 रुपये नहीं, बल्कि पूरे 2500 रुपये दिए जाएंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी. राज्य की कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि फिलहाल 18 से 50 वर्ष की उम्र की करीब 50 लाख महिलाओं को यह मदद दी जा रही है और अब तक उन्हें 3 किस्तों में भुगतान किया जा चुका है.