Baba Balaknath: कान में कुंडल, योगी सी वेशभूषा भगवा वस्त्र धारी, बाबा बालक नाथ इन दिनों सियासी गलियारों में छाए हुए हैं. अपने अलग तेवर के लिए मशहूर अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ राजस्थान के सीएम बनने की रेस में सबसे ऊपर हैं. इस रिपोर्ट में आज हम आपको बाबा बालक नाथ के बारे में बताएंगे. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर बाबा बालक नाथ सीएम की रेस में सबसे ऊपर कैसे हैं. तो वीडियो में बनें रहे और जानें बाबा बालक नाथ की पूरी कहानी. देखें वीडियो.