सिंगापुर में इलाज के लिए गए लालू यादव की पहली तस्वीर सामने आई है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परिवार की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य एक साथ नजर आ रहे हैं. रोहिणी ने इस तस्वीर के साथ एक भावुक संदेश भी लिखा, "रिश्ते ऊपर वाला बनाता है और जब हम इन रिश्तों को पूरी शिद्दत से निभाते हैं, तो वही इबादत कहलाता है."