ZEE मीडिया का AI Exit POll बिल्कुल सटीक साबित हुआ. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री हरी साहनी ने कहा अभी तक के अनुसार में आपका अनुमान सही प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी बहुत समय बाकी है. हम तो सरकार बना ही रहे हैं ना, तीसरी बार सरकार बनाना अपने आप में एक बड़ी बात होती है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. इसलिए हमको खुशी है. कई सीटो पर बीजेपी के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं लेकिन अंत तक आते आते जीत जायेंगे. चुनाव के परिणाम के समय उतार-चढ़ाव होना संभव रहता है.