Chhapra violence: छपरा में हुए बवाल मामले को लेकर भाजपा प्रत्याशी व सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने इस हिंसा को दुखद बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच चल रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किस परिस्थिति में गोली मारी गई है. उन्होंने आगे कहा कि बूथ पर किसी भी प्रत्याशी को जाना अधिकार नहीं है. यदि बूथ पर कोई प्रत्याशी जाता है तो वह अपराध है. उनके बूथ पर जाने के बाद ही बूथ कैपचरिंग की आशंका को लेकर लोग शोर मचाया और वही से मामला बिगड़ता हुआ चला गया.