भागलपुर के नवगछिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के अंगरक्षक जान जोखिम में डालकर ट्रेन पकड़ते दिख रहे हैं. घटना तब हुई जब पप्पू यादव राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे और ट्रेन के चलते ही उस पर चढ़ गए. उनके अंगरक्षक प्लेटफार्म पर ही रह गए, लेकिन ट्रेन की रफ्तार बढ़ते देख वे भी दौड़कर ट्रेन पर चढ़ गए. यह वीडियो दर्शाता है कि कैसे उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर यह कदम उठाया. हालांकि, कोई अनहोनी नहीं हुई, लेकिन इस तरह का प्रयास निश्चित रूप से खतरनाक था.