PM Kisan Samman Nidhi Yojana: खबर बेतिया से है जहां पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा खुलासा हुआ है. जिले में पांच हजार दो सौ अठहत्तर किसान अपात्र पाए गए हैं. उनसे रकम वसूलने की तैयारी शुरू हो गई है. आपको बता दें कि पश्चिम चंपारण बेतिया में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे 5278 किसानों को अपात्र घोषित कर दिया गया है. 2623 ऐसे किसान हैं जो आयकर दाता थे. भारत सरकार ने इनकी पहचान कर इन्हें अपात्र घोषित कर दिया है, जबकि 2655 किसान ऐसे हैं जिन्हें अन्य कारणों से अपात्र घोषित किया गया है. इन्हें बिहार सरकार और कृषि विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन राशि वसूली के लिए कृषि विभाग और बैंक को नोटिस भेज रहा है. पैसों की रिकवरी के लिए एक पीएम सम्मान राशि रिफंड ऐप है. उसी में राशि वापस की जा रही है. जिला कृषि अधिकारी प्रवीण कुमार राय ने बताया कि जिले में 5278 किसान अपात्र पाए गए हैं. कुछ रकम बरामद कर ली गई है. राशि वसूलने के लिए अपात्र किसानों को दोबारा नोटिस भेजा जा रहा है. किसानों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द राशि लौटा दें.