पटना: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मन की बात कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के विकास और स्वच्छता अभियान के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की विरासत और विलुप्त होती गौरैया को बचाने का संदेश दिया है. स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियां 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाएंगी. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी "थेथरलॉजी की डिग्री" ले चुके हैं. उन्होंने शाहाबाद और मगध क्षेत्र में हार का जिक्र करते हुए कहा कि तेजस्वी अब केवल मन को बहलाने के लिए बयान दे रहे हैं. जायसवाल ने यह भी कहा कि आरजेडी नेता अपनी असफलताओं से सबक नहीं ले रहे और आत्मघाती फैसले कर रहे हैं.