राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को झारखंड के रामगढ़ जिले में अलग अंदाज में दिखी. राहुल गांधी ने न सिर्फ साइकिल पर कोयला लादकर ले जा रहे मजदूरों का दर्द जाना, बल्कि साइकिल पर लदे कोयले का वजन भी खुद महसूस किया. दरअसल, रांची जा रहे राहुल गांधी ने रामगढ़ में अपने रोड शो के दौरान एनएच/33 रांची-पटना मुख्य मार्ग पर साइकिल पर 200 से 250 किलो वजन का कोयला ले जा रहे लोगों को देखा, तो वह अपने काफिले से नीचे उतरे और उन लोगों का से मिले.