सुशील मोदी के निधन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है. कल रात हमें जानकारी मिली कि उनका निधन हो गया है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ हैं. हमारी उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदना है. सब जानते हैं कि सुशील मोदी जी का लालू जी से रिश्ता छात्र जीवन से ही रहा है. वो अलग विचारधारा की राजनीति करते रहे हों लेकिन हमारे जो रिश्ते थे बहुत अच्छे थे. उनके निधन से हमें बहुत दुख हुआ है.