रांची में विधानसभा में JMM विधायक हेमलाल मुर्मू द्वारा दिए गए एक बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. चंपई सोरेन ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे मेरे लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करेंगे. मैं इस तरह का व्यक्ति नहीं हूं." उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा, "मैं अपने संस्कारों से परिचित हूं और समाज तथा प्रदेश के सामने कोई बात रखने से पहले हमेशा सोच-विचार करता हूं." सोरेन ने यह भी कहा कि इस तरह का बयान हेमलाल मुर्मू के नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित करता है. यह विवाद विधानसभा में बढ़ता नजर आ रहा है और राजनीतिक माहौल में तकरार को बढ़ा सकता है.