Motihari Raid News: मोतिहारी में पुलिस और NCB की संयुक्त छापामारी में 7 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स बरामद हुआ है. छतौनी चौक पर NCB की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 2 किलो हेरोइन मिली. बाद में उनके निशानदेही पर NCB की टीम ने सुगौली और रामगढ़वा में छापेमारी की. रामगढ़वा के लक्ष्मीपुर में ब्राउन शुगर बनाने वाला केमिकल बरामद हुआ और तीन अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया. मोतिहारी पुलिस की मदद से पांच तस्कर पकड़ में आए हैं. यह ड्रग्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ रुपये के करीब मूल्य का था.