सुहागिन महिलाओं की आस्था का प्रतीक वट सावित्री पर्व आज धूम धाम से मनाई जा रही है. वटसावित्री पूजा को लेकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी. पर्व को लेकर नवविवाहिताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करती हैं वट सावित्री की पूजा. मधुबनी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने वट के वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध कर अपने पति के लिए मंगल कामना कर रही हैं. इस पर्व में बांस से बने पंखे फल मिठाई चना आदि का खासा महत्व है. महिलाओं ने कहा की वट सावित्री पूजा की मान्यता काफी प्रचीन है. वट सावित्री पूजा को लेकर किंवदंती है कि सावित्री ने अपने पति सत्यवान को यमराज से बचा लिया इसी को लेकर वट सावित्री की पूजा करते आ रहे हैं. साथ ही इससे पर्यावरण की भी रक्षा होती है.