Bihar News: बेतिया में बीच नदी में ही पलट गई नाव, शिक्षकों को ‘जिंदगी’ मिली दोबारा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2422418

Bihar News: बेतिया में बीच नदी में ही पलट गई नाव, शिक्षकों को ‘जिंदगी’ मिली दोबारा

Bihar News:  बिहार के बेतिया में स्कूल जाने के लिए नदी पार कर शिक्षकों से भरी नाव बीत में डूबने लगी. जिसके बाद 5 लोगों ने शिक्षकों को बचाया.

बेतिया में बीच नदी में ही पलट गई नाव

बेतिया: बिहार के नदियों में इन दिनों जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है. बीते दिनों बिहार में एक शिक्षक की स्कूल जाने के क्रम में नदी में डूबकर मौत हो गई थी. वहीं आज बेतिया नदी पार कर 22 शिक्षकों की जान पर बन आई. जिसके बाद लोगों ने किसी तरह उनकी जान बचाई. दरअसल बेतिया के बैरिया प्रखंड के पूजहा श्रीनगर घाट पर 22 शिक्षक सुबह आठ बजे नाव पर बैठकर श्रीनगर अपने अपने स्कूल जा रहे थे. तभी बीच मझधार में दो नाव आपस में टकरा गई. जिस नाव पर शिक्षक बैठे थे वह नाव डूब गई. इस दौरान किनारे बांध पर बैठे पांच ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी और नाव में सवार में आधा दर्जन महिला शिक्षिकाओं को बचाया.

सभी शिक्षकों को इन जाबाज फरिश्तों ने नदी से बाहर निकाला. वहीं घटना के बाद से शिक्षकों के भय का माहौल है. शिक्षकों को कहना है कि आज उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है. शिक्षकों का कहना है सरकार ने आदेश दिया था की गंड़क पार जाने के लिए शिक्षकों को नाव दिया जायेगा लाइफ जैकेट दिया जायेगा लेकिन हमलोगों को कोई सुविधा नहीं दिया गया है. प्रतिदिन जान हथेली पर रख गंड़क नदी पार कर पढ़ाने जाना पड़ता है. इस घटना के बाद महिला शिक्षकों के आंखों से आंसू निकल गए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: छपरा के फर्जी नर्सिंग होम में मौत बांट रहे फर्जी डॉक्टर, बिना डिग्री के करते हैं ऑपरेशन

महिला शिक्षिकाएं सरकार से दूसरे जगह पोस्टिंग के लिए गुहार लगा रही हैं. बहरहाल आज एक बड़ा हादसा होते हुए बाल बाल बच गया है. सभी को स्थानीय युवाओं ने बचा लिया है. वहीं शिक्षकों को बचाने वाले युवकों का नाम राजेश मुखिया, राधेश्याम मुखिया, प्रदीप कुमार, रामचंद्र मुखिया और लालबाबू मुखिया बताया जा रहा है. वहीं एक शिक्षिका की स्थिति नाजुक है जिनका नाम आभा कुमारी है. फिलहाल उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news