Bihar News: बेतिया में 6 महीने के मासूम की मौत, छत से गिराकर हत्या का शक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2525435

Bihar News: बेतिया में 6 महीने के मासूम की मौत, छत से गिराकर हत्या का शक

Crime in Bettiah: मृतक बच्चे के परिवारवालों का कहना है कि कुछ दिन पहले घर में एक विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए बच्चे की बुआ को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

Bihar News: बेतिया में 6 महीने के मासूम की मौत, छत से गिराकर हत्या का शक

बेतिया: एक दिल दहला देने वाली घटना ने शहर के इंदिरा चौक नया टोला इलाके को हिला दिया है. जहां एक 6 महीने के मासूम बच्चे को कथित रूप से छत से फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान किया, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी भी फैला दी है. मासूम के शव की जानकारी सबसे पहले एक राहगीर को मिली, जिसने सुबह 5 बजे सड़क पर पड़े बच्चे को देखा और इसकी सूचना परिवार को दी.

बच्चे के माता-पिता राशिद और आफरीन ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी कि उनका बच्चा कैसे और क्यों गिरा. जब राहगीर ने आवाज लगाई, तब वे घर से बाहर आए और देखा कि उनका बच्चा मृत अवस्था में पड़ा था. जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली, वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसे आरोपी माना जा रहा है.

मृतक बच्चे के परिवारवालों का कहना है कि कुछ दिन पहले घर में एक विवाद हुआ था, जिसके बाद अब इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने बच्चे की बुआ को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जांच के दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि विवाद के बाद यह घटना हुई, जिससे परिवार में तनाव बढ़ गया था. हालांकि, इस समय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मासूम के हत्यारे को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

एसडीपीओ विवेक दीप ने इस मामले को लेकर कहा कि हम इस घिनौनी घटना की जांच कर रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके. यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है, जिनका उत्तर जल्द ही मिलने की उम्मीद है. एक 6 महीने के मासूम की जान आखिर क्यों ली गई और वह क्या गलती कर सकता था, इसका जवाब पुलिस की जांच में सामने आना बाकी है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

ये भी पढ़िए- Begusarai: बदमाश ने जैसे ही निकाला हथियार, लोगों ने खदेड़कर पकड़ा और फिर...

Trending news