Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. जहां तेंदुआ के खाल के साथ दो नेपाली तस्करों को इंडो नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों नेपानी तस्कर बिहार में तेंदुआ के खाल को ऊंचे दाम पर बेचने के लिए आया था.
एसएसबी और फारेस्ट विभाग के संयुक्त कार्यवाही में सफलता मिली है. इंडो नेपाल बार्डर के भीखनाठोड़ी के पीलर संख्या 435 पर नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़ा गया दोनों नेपाली तस्कर नवल किशोर सहनी और सेरिंग दोर्जे लामा नेपाल के बारा और जैतापुर जिले का रहने वाला है.
दोनों तस्कर नेपाल से तेंदुआ के खाल को लेकर भारत आया है. वो दोनों यंहा मोटी रकम में तेंदुआ के खाल को बेचने वाला था, लेकिन एसएसबी को नेपाली तस्करों को लेकर गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी.
एसएसबी फॉरेस्ट विभाग ने तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया था. जैसे ही नेपाली तस्कर भारत में प्रवेश किया उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
दोनों तस्करों को वन अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है. एसएसबी के उप निरीक्षक रमेश चंद्र थावल ने बताया कि तस्करों के पास से बाइक और तेंदुआ का खाल बरामद हुआ है. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी)
ट्रेन्डिंग फोटोज़