बगहाः Bagha News: बिहार के बगहा के नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. लड़की की शादी के लिए घर में रखें गए 90 हजार नगद समेत लाखों के जेवरात औऱ अन्य सामानों को घर में घुसे चोर लेकर फरार हो गए हैं. घटना धनहा थाना क्षेत्र के करीब स्थित सिताबदियारा गांव की है. जहां संतु साह और रिंकी देवी के घर में हथियार से लैस नकाब पोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है.
हालांकि महिला ने साहस दिखाते हुए चोरों को पकड़ने की कोशिश की और हो हल्ला किया, तब तक आस-पास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. इसी दौरान चोर भागने में कामयाब हो गए. लेकिन चोरों के पास से लोडेड एक देशी कट्टा घटना स्थल पर गिर गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार और नकाब के टुकड़े को बरामद किया है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
दरअसल, धनहा थाना क्षेत्र के सिताबदियारा गांव में रिंकी देवी की बेटी की शादी को लेकर घर वालों ने खरीदारी कर तैयारियां शुरू की हैं. इसी बीच बीती रात करीब 3-4 की संख्या में नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और गरेनडर कटर से अलमारी और बक्सा काटकर गहनों समेत नकदी पर हाथ साफ कर लिया. आवाज सुनकर घर के दूसरे कमरे में सो रहीं रिंकी देवी की आंख खुली तो उसने चोरों का पीछा किया और उनके नकाब खींचने की कोशिश की. तब तक उनमें एक चोर बेनकाब होकर भागने लगा, फिर महिला ने हल्ला मचाना शुरू किया. नोंक झोंक के दौरान अन्य चोर भी भाग खड़े हुए. इसी दौरान चोरों के पास से एक देशी पिस्तौल जिसमें कारतूस भरा हुआ है. घर में गिर गया, जब तक आसपास के लोग जुटे चोर महिला को धक्का देकर भाग गए.
इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची धनहा थाना की पुलिस ने हथियार और नकाब समेत गरेंडर मशीन जब्त कर लिया है और पुलिस आस पास के CCTV कैमरे का सहारा लें रही है. ताकि लुटेरों की पहचान हो सके. वहीं पीड़ित परिवार के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बता दें कि गंडक दियारा के धनहा थाना क्षेत्र में हत्या, तस्करी और धर्मान्तरण के अलावा चोरी डकैती की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. जिससे लोग डरे सहमे हुए हैं. लिहाजा पुलिस की गश्ती और कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि बेखौफ अपराधी हर रोज किसी न किसी घटना को ताबड़तोड़ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दें रहे हैं.
इनपुट- इमरान अजीज, बगहा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!