झारखंड में 3760 पर पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, रविवार को 7 मरीजों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar710260

झारखंड में 3760 पर पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, रविवार को 7 मरीजों की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में अब तक कोरोना से 2308 लोग जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं तो वहीं फिलहाल 1421 सक्रिय मामले हैं. कुल मिलाकर 31 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जिंदगी खो दी है.

झारखंड में 3760 पर पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, रविवार को 7 मरीजों की हुई मौत.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3760 पर पहुंच गई है. झारखंड में रविवार को कोरोना के 73 नए मामले मिले हैं और 45 मरीज स्वस्थ हो कर घर भी लौट चुके हैं. जबकि आज यानी रविवार को 7 मरीजों की मौत भी हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में अब तक कोरोना से 2308 लोग जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं तो वहीं फिलहाल 1421 सक्रिय मामले हैं. कुल मिलाकर 31 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जिंदगी खो दी है.

झारखंड में कोरोना के सबसे अधिक मामले राजधानी रांची से मिले हैं जहां कोरोना के 387 मरीज पाए गए हैं. उनमें से 192 की रिकवरी भी हो चुकी है तो वहीं 7 की अब तक मौत भी हो गई है. 

रांची के बाद सिमडेगा में कोरोना के 365 मामले मिले हैं जिसमें से 354 स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं तो वहीं 1 की मौत हो गई है. धनबाद में कोरोना के 283 मामलों में से 148 ठीक हो चुके हैं तो वहीं 4 की मौत हो चुकी है. 

इसके अलावा कोडरमा में कोरोना के 276 मामलों में से 173 की रिकवरी हुई है और 2 की मौत भी हो गई है. वही हजारीबाग में 256 कोरोना संक्रमितों में से 184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तो वहीं 3 की मौत हो गई है.